- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Chinese medicine specialist returned home 139 days after Corona prevention
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना की रोकथाम जुटे रहने के 139 दिन बाद घर वापस लोटे चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ

हाईलाइट
- कोरोना की रोकथाम जुटे रहने के 139 दिन बाद घर वापस लोटे चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ
बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा दल के सदस्य, और नानचिंग शहर के तोंगनान विश्वविद्लाय के अधीनस्थ चोंगता अस्पताल के उप प्रमुख छ्यू हाईपो 5 जून को कोविड-19 महामारी की रोकथाम में संलग्न रहने के 139 दिन बाद अपने घर वापस लौटे।
54 वर्षीय छ्यू हाईपो चीन में पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने इन्टेन्सिव केयर मेडिसन में पीएचिडी की हैं। उन्होंने सार्स, एच1एन1 फ्लू आदि महामारियों की रोकथाम में भाग लिया था। उन्होंने 19 जनवरी को वुहान में महामारी की रोकथाम में संलग्न हुए और 99 दिनों तक अपनी सेवा दी।
जब 24 अप्रैल को वुहान में कोविड-19 निमोनिया के गंभीर मरीजों की संख्या शून्य हो गई, तब छ्यू हाईपो ने पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगचेयांग प्रांत में मरीजों के इलाज को अपना कर्तव्य समझा और वहां 17 दिनों तक अपनी सेवा दी। फिर 13 मई को वे हेलोंगच्यांग से चीलिन प्रांत गए और चीलिन प्रांत में 23 दिनों तक मरीजों का उपचार किया।
इन दिनों छ्यू हाईपो सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं, और उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा गया है कि एक महीने बाद उनके बाल काफी सफेद हो गये हैं। उन्होंने बताया कि कि फोटो खींचते समय ज्यादा रोशनी थी, जिसके चलते देखने में बाल सफेद लग रहे हैं। लेकिन हम चित्र में देख सकते हैं कि वे सचमुच दुबले हो गये हैं।
छ्यू हाईपो ने कहा कि हालांकि महामारी की रोकथाम कठिन है, लेकिन हमने अंतत: विजय पायी। कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि घर लौटने के बाद वे क्या करना चाहते हैं? उन्होंने हंसते हुए कहा कि लंबे समय तक बाहर रहा हूं, अब ड्यूटी पर जाना चाहता हूं।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 लाख के पार, 69.18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33,846 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: Fight with Corona: WHO ने जारी की मास्क पहनने की नई गाइडलाइन, को-मॉर्बिडिटी वाले लोगों को मेडिकल ग्रेड के मास्क पहनना जरूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: एमसीएक्स के कर्मचारी की कोरोनावायरस से मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन के 74 दिनों में केंद्र सरकार की 10 इमारतें हुईं सील