चीनी सोशल मीडिया ने सीमा विवाद पर मोदी की टिप्पणी डिलीट की
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। सरकारी नियंत्रण और सेंसरशिप के लिए जानी जाने वाली चीनी सोशल मीडिया ने अब सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और भारत के आधिकारिक बयानों को हटा दिया है।
देश की सीमा स्थिति के बारे में मोदी की 18 जून की टिप्पणी अब वीचैट पर यूजर्स द्वारा नहीं देखी जा सकती है।
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष के बाद सामने आई थी, जिसमें सोमवार की रात 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीनी पक्ष ने अभी तक अपनी तरफ से हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
मोदी ने जोर देकर कहा था कि जहां भारत शांति की इच्छा रखता है, वहीं यह किसी द्वारा उकसाने पर उसे मुंहतोड़ जवाब देने में भी सक्षम है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के सीमा के संबंध में दिए बयान को भी आधिकारिक वीचैट अकाउंट से हटा दिया गया है।
वीचैट पर एक संदेश में कहा गया है, आप इस सामग्री को देखने में असमर्थ हैं, क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन करता है।
मोदी ने 2015 में अपनी चीन यात्रा के बाद साइना वीबो पर एक अकाउंट खोला था, जिसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के चीनी समकक्ष के रूप में माना जाता है। हालांकि, इस अकाउंट से चीन के साथ सीमा तनाव से संबंधित कोई भी सामग्री पोस्ट नहीं की गई है।
Created On :   20 Jun 2020 11:30 PM IST