- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Corona 572 new cases in Jammu and Kashmir.
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में कोरोना 572 नए मामले

हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर में कोरोना 572 नए मामले
श्रीनगर, 17 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 572 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 103,581 हो गई है।
सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 572 नए मामलों में, 191 मामले जम्मू संभाग से और 381 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
प्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,604 हो गई है। वायरस से अब तक 96,392 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 5,585 है, जिनमें से 1,660 मामले जम्मू संभाग से और 3,925 कश्मीर संभाग से हैं।
एवाईवी/आरएचए
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1,395 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8.56 लाख पार
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: नीतीश पहुंचे जदयू प्रदेश कार्यालय, कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड संक्रमित अहमद पटेल की हालत स्थिर
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई पुलिस ने अपहरण गैंग का पर्दाफाश किया
दैनिक भास्कर हिंदी: नोएडा बॉर्डर्स पर होगी रैंडम सैम्पलिंग, डिलिवरी ब्वॉय, रिक्शा चालक, दुकानदारों पर रहेगी विशेष नजर