पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ना जारी, अब तक 7 मौतें

Corona cases continue to rise in northeastern states, 7 deaths so far
पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ना जारी, अब तक 7 मौतें
पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ना जारी, अब तक 7 मौतें

गुवाहाटी, 10 जून (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है। असम और त्रिपुरा में फिर एक-एक संक्रमित मरीज की मौत होने से क्षेत्र में मौतों की संख्या 7 हो गई।

गुवाहाटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि असम में कोरोना से संक्रमित 58 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह हाल ही में चेन्नई से लौटा था। इस मामले के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने भी मंगलवार को पश्चिमी त्रिपुरा में 42 वर्षीय एक पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हुई।

पूर्वोत्तर के आठों राज्यों के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या 4,426 और इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 3,049 है।

Created On :   9 Jun 2020 8:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story