दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या 83 हजार के पार, कुल मौतें 2623

Corona cases in Delhi cross 83 thousand, total deaths 2623
दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या 83 हजार के पार, कुल मौतें 2623
दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या 83 हजार के पार, कुल मौतें 2623

नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 83 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से 2600 से अधिक कोरोना रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कोरोनावायरस से 65 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 65 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2623 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 24 घंटे के दौरान ही 2889 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 83,077 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। जबकि इन्हीं चौबीस घंटों के दौरान 3306 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली में अभी तक सामने आए कुल 83,077 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 52,607 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि अभी भी दिल्ली में 27,847 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 17,148 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी 17,148 कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में इस समय 417 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां रहने वालों को इस कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

दिल्ली में अभी तक कुल 4 लाख 98 हजार कोरोना टेस्ट हुए हैं। कोरोना की टेस्टिंग में और तेजी लाने के लिए दिल्ली सरकार ने छह लाख कोरोना टेस्ट किट खरीदे हैं। यानी बीते तीन महीनों में दिल्ली में जितने कोरोना टेस्ट किए गए हैं, आने वाले दिनों में उसके मुकाबले कहीं ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।

दो सप्ताह पहले तक दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 5-6 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे थे। अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाकर लगभग 20 हजार प्रतिदिन कर दी गई है। बीते 24 घंटे के दौरान भी दिल्ली में 20,080 कोरोना टेस्ट किए गए। आने वाले दिनों में इसे और बढ़ाया जाएगा।

Created On :   28 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story