दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.03 करोड़ के पार पहुंची : जॉन्स हॉपकिन्स

Corona cases worldwide crosses 3.03 crore: Johns Hopkins
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.03 करोड़ के पार पहुंची : जॉन्स हॉपकिन्स
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.03 करोड़ के पार पहुंची : जॉन्स हॉपकिन्स
हाईलाइट
  • दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.03 करोड़ के पार पहुंची : जॉन्स हॉपकिन्स

वाशिंगटन, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 3.03 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 950,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 30,395,579 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 950,344 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 6,722,699 मामलों और 198,509 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।

भारत 5,214,677 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। देश में 84,372 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों में ब्राजील तीसरे स्थान पर (4,495,183) है और उसके बाद रूस (1,086,955), पेरू (750,098), कोलंबिया (743,945), मेक्सिको (688,954), दक्षिण अफ्रीका (657,627), स्पेन (640,040), अर्जेटीना (613,658) , फ्रांस (467,421), चिली (442,827), ईरान (416,198), ब्रिटेन (388,412), बांग्लादेश (345,805), सऊदी अरब (328,720), इराक (311,690), पाकिस्तान (304,386), तुर्की (299,810), इटली (294,932), फिलीपींस (279,526), जर्मनी (271,247), इंडोनेशिया (236,519), इजरायल (179,071), यूक्रेन (173,703), कनाडा (143,911), बोलीविया (129,419), इक्वाडोर (124,129), कतर (122,917), रोमानिया (110,217), कजाकिस्तान (107,134), डोमिनिकन रिपब्लिक (106,732), पनामा (104,879) और मिस्र (101,772) हैं।

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (135,793), मेक्सिको (72,803), ब्रिटेन (41,821), इटली (35,668), फ्रांस (31,257), पेरू (31,146), स्पेन (30,405), ईरान (23,952), कोलंबिया (23,665), रूस (19,128), दक्षिण अफ्रीका (15,857), अर्जेटीना (12,656), चिली (12,199) और इक्वाडोर (11,044) हैं।

वीएवी

Created On :   19 Sep 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story