बिहार में कोरोना के अब 4,326 मरीज, अब तक 25 मौतें

Corona now 4,326 patients in Bihar, 25 deaths so far
बिहार में कोरोना के अब 4,326 मरीज, अब तक 25 मौतें
बिहार में कोरोना के अब 4,326 मरीज, अब तक 25 मौतें

पटना, 3 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को शाम तक राज्य में कोरोना के 230 नए मामले मिले, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,326 हो गई और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 2025 हो गई है। इधर, जमुई में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 84,729 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 222 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 2,025 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में जमुई जिले के एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। पता चला है कि वह कोरोना से संक्रमित था। इस मामले के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों के मरने की संख्या 25 हो गई। 3 मई के बाद 3,079 प्रवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। डोर टू डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग भी की जा रही है। स्क्रीनिंग टीम प्रतिदिन प्रवासियों के घरों पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है।

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में अब तक 4 लाख 8 हजार प्रवासी व्यक्तियों के घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इनमें से अब तक 166 ऐसे व्यक्ति मिले हैं, जिनको खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है।

Created On :   3 Jun 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story