- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Corona patient found dead in toilet, Jalgaon hospital dean suspended
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना मरीज का टॉयलेट में शव मिला, जलगांव अस्पताल डीन निलंबित

हाईलाइट
- कोरोना मरीज का टॉयलेट में शव मिला, जलगांव अस्पताल डीन निलंबित
मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को जलगांव सिविल अस्पताल के टॉयलेट में एक 82 वर्षीय लापता महिला का शव मिलने के बाद डीन और पांच अन्य लोगों को निलंबित कर दिया। महिला कोरोना पॉजिटिव थी।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि डीन बी आर खैरे, एक अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, नर्स और सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।
आईएएनएस की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि बुधवार को 82 वर्षीय महिला का शव टॉयलेट से बरामद हुआ था। उसके एक दिन बाद यह कार्रवाई हुई है।
जिलापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अकबर पटेल ने कहा कि जलगांव सिविल अस्पताल के अधिकारियों और परिवार ने पुलिस को सूचित किया था कि महिला 2 जून से लापता है, जिसके बाद पुलिस ने महिला के गृह नगर भुसावल में छानबीन की। रिश्तेदारों के मौजूदगी में रोगी रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। 6 जून को शिकायत दर्ज कराई गई।
महिला को 27 मई को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद जेसीएच में स्थानांतरित होने से पहले उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस टीमों को जांच के लिए वहां भेजा गया था।
जेसीएच अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसे 2 जून तक वार्ड में देखा गया था, जिसके बाद महिला का कोई पता नहीं है।
अस्पताल में बुधवार को टॉयलेट से कुछ लोगों ने बदबू महसूस किया, जब वहां जाकर देखा तो वह महिला का शव था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंधिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाए : कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: हैदराबाद की 3 कंपनियां नासा के कोविड वेंटिलेटर के लिए चुनी गईं
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर: पाक प्रायोजित नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 100 करोड़ की हेरोइन और 1.34 करोड़ कैश के साथ आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नीतीश के मंत्री नीरज का खुलासा : लालू के 2 नहीं 3 बेटे
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएमए घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी