कोरोना मरीज का टॉयलेट में शव मिला, जलगांव अस्पताल डीन निलंबित

Corona patient found dead in toilet, Jalgaon hospital dean suspended
कोरोना मरीज का टॉयलेट में शव मिला, जलगांव अस्पताल डीन निलंबित
कोरोना मरीज का टॉयलेट में शव मिला, जलगांव अस्पताल डीन निलंबित

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को जलगांव सिविल अस्पताल के टॉयलेट में एक 82 वर्षीय लापता महिला का शव मिलने के बाद डीन और पांच अन्य लोगों को निलंबित कर दिया। महिला कोरोना पॉजिटिव थी।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि डीन बी आर खैरे, एक अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, नर्स और सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।

आईएएनएस की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि बुधवार को 82 वर्षीय महिला का शव टॉयलेट से बरामद हुआ था। उसके एक दिन बाद यह कार्रवाई हुई है।

जिलापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अकबर पटेल ने कहा कि जलगांव सिविल अस्पताल के अधिकारियों और परिवार ने पुलिस को सूचित किया था कि महिला 2 जून से लापता है, जिसके बाद पुलिस ने महिला के गृह नगर भुसावल में छानबीन की। रिश्तेदारों के मौजूदगी में रोगी रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। 6 जून को शिकायत दर्ज कराई गई।

महिला को 27 मई को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद जेसीएच में स्थानांतरित होने से पहले उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस टीमों को जांच के लिए वहां भेजा गया था।

जेसीएच अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसे 2 जून तक वार्ड में देखा गया था, जिसके बाद महिला का कोई पता नहीं है।

अस्पताल में बुधवार को टॉयलेट से कुछ लोगों ने बदबू महसूस किया, जब वहां जाकर देखा तो वह महिला का शव था।

Created On :   11 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story