उप्र में कोरोना हुआ बेकाबू, 2529 नए मामले

Corona uncontrolled in UP, 2529 new cases
उप्र में कोरोना हुआ बेकाबू, 2529 नए मामले
उप्र में कोरोना हुआ बेकाबू, 2529 नए मामले
हाईलाइट
  • उप्र में कोरोना हुआ बेकाबू
  • 2529 नए मामले

लखनऊ, 23 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस बेकाबू हो चला है। संक्रमण फैलने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में एक दिन में 2529 नए मामले सामने आए हैं। अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्रसाद ने बताया कि यूपी में फिलहाल कोरोना के 21 हजार से ज्यादा मरीज सक्रिय हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1298 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बुधवार को 54,897 सैम्पल की जांच की गई, जो अब तक सर्वाधिक है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 16 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16,54,651 सैम्पल की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि जनपदों में स्टैटिक बूथ बनाए जा रहे हैं, जिनमें एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अंतर्गत कुल 3001 पूल की जांच की गई, जिसमें 2760 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 241 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में 55 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क विभिन्न विभागों, निजी प्रतिष्ठानों और उद्योगों में स्थापित कर किए गए हैं।

Created On :   23 July 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story