कोरोनावायरस : दक्षिण कोरिया ने की स्पेशल केयर यूनिट जोन्स की घोषणा

Coronavirus: South Korea announces special care unit Jones
कोरोनावायरस : दक्षिण कोरिया ने की स्पेशल केयर यूनिट जोन्स की घोषणा
कोरोनावायरस : दक्षिण कोरिया ने की स्पेशल केयर यूनिट जोन्स की घोषणा
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : दक्षिण कोरिया ने की स्पेशल केयर यूनिट जोन्स की घोषणा

सियोल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी शहरों डाइगू और चिओंगडो में पिछले दो दिनों में कोरोनोवायरस संक्रमण के मामलों में आई अचानक वृद्धि के चलते इन्हें स्पेशल केयर जोन्स घोषित किया है।

दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को देश में कोरोनावायरस संक्रमण से होने वाली पहली मौत की जानकारी दी। एफे न्यूज के अनुसार, एक दिन पहले चिओंगडो के एक अस्पताल में कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) से संक्रमित व्यक्ति की निमोनिया के चलते मौत हो गई।

देश में गुरुवार को संक्रमण के 53 नए मामलों की भी पुष्टि की गई। इनमें से 51 चिओंगडो और सियोल से 250 किलोमीटर दूर डाइगू से हैं।

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक कुल 156 मामले सामने आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री चुंग साइ-क्यून ने शुक्रवार को कहा, डाइगू और चिओंगडो को स्पेशल केयर जोन्स घोषित कर के सरकार विशेष उपाय करेगी। यहां संक्रमण के मामले में वृद्धि देखने को मिली है।

Created On :   21 Feb 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story