Coronavirus update India: भारत में फिर घटे कोरोना के मरीज, 24 घंटों में आए 38 हजार मामले

Coronavirus update India: Corona patients reduced again in India, 38 thousand cases in 24 hours
Coronavirus update India: भारत में फिर घटे कोरोना के मरीज, 24 घंटों में आए 38 हजार मामले
Coronavirus update India: भारत में फिर घटे कोरोना के मरीज, 24 घंटों में आए 38 हजार मामले
हाईलाइट
  • 24 घंटों में 448 और मरीजों की मौत हुई
  • कोविड-19 के 38
  • 073 नए मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का प्रकोप झेल रहे हैं। भारत में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या घटी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,073 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में संक्रमण से 448 और मरीजों की मौत हो गई है। इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 85,91,730 हो गए और मृत्यु संख्या 1,27,059 तक पहुंच गई। 

यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को दी दी है। वर्तमान में यहां 5,05,265 सक्रिय मामले हैं, जबकि 79,59,406 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

दुनियाभर में 5.08 करोड़ से अधिक लोग हुए कोरोना से सं​क्रमित

मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देश में रिकवरी दर 92.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को 10 लाख 43 हजार 665 सैंपल टेस्ट किए, जिनके साथ अब तक कुल जांचे गए नमूनों की संख्या 11 करोड़ 96 लाख 15 हजार 857 हो गई।

देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्य की बात करें तो अभी भी महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कुल 1,00,488 सक्रिय मामले और 45 हजार 325 मौत दर्ज की गई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

CBI को अब पंजाब में नए केस की जांच के लिए राज्य सरकार से लेनी होगी इजाजत

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड के 5,023 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं बीते दिन यानी रविवार को दिल्ली में 7,745 नए मामले देखे गए थे, जो नई दिल्ली में महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले थे।

जबकि वैश्विक स्तर पर जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार कुल मामलों ने 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि संक्रमण से हुई मृत्यु 12,62,413 तक पहुंच गई है।

Created On :   10 Nov 2020 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story