गुजरात में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1500 के करीब, 23,590 मरीज
गांधीनगर, 15 जून (आईएएनएस)। देश के मॉडल राज्य गुजरात में कोरोना कोरोना का कहर अपने चरम की ओर बढ़ चला है। महीने की शुरुआत से अब तक रोजाना के कम से 30 मौतें होने का सिलसिला जारी है, जिस कारण 6.26 प्रतिशत मृत्युदर के साथ रविवार को मौतों का आंकड़ा 1,478 तक जा पहुंचा। वहीं, संक्रमितों की संख्या 23,590 हो गई।
राहत की बात यह कि रविवार को विभिन्न अस्पतालों में 442 मरीज संक्रमण-मुक्त घोषित किए गए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 4,942 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 511 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले।
रविवार को अहमदाबाद में 29, सुरत में 4 और अमरेली, मेहसाना व पंचमहल में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 16,640 लोग भयावह वायरस से संक्रमित हैं। दूसरे स्थान पर सुरत है, जहां 2,579 और तीसरे पायदान पर वडोदरा है, जहां 1,558 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Created On :   15 Jun 2020 1:30 AM IST