दिल्ली : नबी करीम थाने के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, लगातार बढ़ रही है संख्या
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब मध्य दिल्ली जिले के नबी करीम थाने के तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
तीनों की पुलिसकर्मियों को तत्काल अहतियातन बाकी स्टाफ से अलग कर दिया गया है। इनके संपर्क में आये बाकी कई पुलिसकर्मियों को भी तुरंत होम कोरोंटाइन कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसी जिले के चांदनी महल थाने के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
जबकि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के इमीग्रेशन काउंटर पर तैनात एक हवलदार की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव की आ चुकी है। इस हवलदार को एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
हालांकि ट्रैफिक में तैनात एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भी जंग जीत कर स्वस्थ्य होकर घर लौट आया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात एक हवलदार दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिला है।
Created On :   21 April 2020 2:00 PM IST