दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया

Delhi government closes all primary schools till 31 March
दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया
दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया
हाईलाइट
  • दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस की पुष्टि वाले मामलों के बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है।

इस फैसले की सूचना देते हुए उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, बच्चों के बीच कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियातन सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी/एमसीडी/एनडीएमसी)को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह फैसला कोरोनावायरस के देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को संसद में कहा कि 28,529 लोगों की निगरानी(कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है।

इससे पहले मंगलवार को नोएडा में श्रीराम मिलेनियम स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को टालने का फैसला किया और स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। स्कूल ने ऐसा एक छात्र के अभिभावक के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर किया।

Created On :   5 March 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story