दिल्ली का सर गंगा राम अस्पताल ओपीडी 1 जुलाई से शुरू करेगा

Delhis Sir Ganga Ram Hospital OPD to start from July 1
दिल्ली का सर गंगा राम अस्पताल ओपीडी 1 जुलाई से शुरू करेगा
दिल्ली का सर गंगा राम अस्पताल ओपीडी 1 जुलाई से शुरू करेगा

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल को दिल्ली सरकार ने 4 जून को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया था। इस अग्रणी निजी अस्पताल ने 1 जुलाई से सामान्य ओपीडी सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन (बीओएम) डॉ.डी.एस. राणा ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण तीन महीने से बंद ओपीडी सेवाएं 1 जुलाई से सावधानियों के साथ शुरू की जाएंगी।

ओपीडी सेवाएं सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लॉकडाउन से पहले की तरह चला करेंगी।

राणा ने कहा, हमारी ओपीडी सेवाएं जल्द ही सुचारु हो जाएंगी। हम पर्याप्त सावधानियां बरतेंगे, ताकि मरीजों की सेहत को कोई नुकसान न पहुंचे। हमारे सभी ओपीडी चैम्बर ग्रीन कोविड सेफ जोन में हैं।

राणा ने आगे कहा कि उनका अस्पताल इस कोरोना काल में सबसे बेहतर संक्रमण नियंत्रण उपाय सुनिश्चित करता है।

Created On :   27 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story