डेल ने नए व्यावसायिक कंप्यूटर लॉन्च किए

Dell launches new commercial computers
डेल ने नए व्यावसायिक कंप्यूटर लॉन्च किए
डेल ने नए व्यावसायिक कंप्यूटर लॉन्च किए

सैन फ्रांसिस्को, 20 मई (आईएएनएस)। डेल टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को विभिन्न मॉडल के साथ व्यावसायिक कंप्यूटर (बिजनेस पीसी) का अनावरण किया।

लेटीट्यूड 9510 कंप्यूटर की कीमत 1,899 डॉलर से शुरू होती है, वहीं लेटीट्यूड 7410 और 7310 कंप्यूटर 1,499 डॉलर में मिल जाएंगे।

डेल प्रिसिजन 5550 मॉडल 1,999 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि डेल प्रिसिजन 5750 जून की शुरुआत में 2,399 डॉलर में मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी भारत के बाजार में इन कंप्यूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। भारत के लिए इन मॉडलों की कीमत बाद में बताई जाएगी।

डेल टेक्नोलॉजीज में क्लाइंट प्रोडक्ट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डारेल वार्ड ने एक बयान में कहा, हम ऐसे इनोवेशन पर काम कर रहे हैं, जो अधिक बुद्धिमत्ता, लंबी बैटरी लाइफ, पावरफुल स्पीकर्स, कॉम्पैक्ट डिजाइन और 5-जी सपोर्ट देते हैं।

लेटीट्यूड कंप्यूटर लगभग तीन गुना तेज गति के साथ काम करता है, जो कि 10वीं जनरेशन के इंटेल वी प्रो प्रोसेसर और इंटेल वाई-फाई-6 (गिग प्लस) 8 के साथ उपलब्ध है। यह डिवाइस व्यवसायों को शक्ति, प्रदर्शन और वैश्विक कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।

लेटीट्यूड 9510 सबसे छोटा और सबसे हल्का 15 इंच का बिजनेस पीसी है। यह 3.1 पाउंड से शुरू होता है और इसमें पीसी बिल्ट-इन 5-जी डिजाइन दिया गया है। इसकी 34 घंटे तक की बैटरी लाइफ है।

वहीं बेहतरीन प्रदर्शन और पोर्टेबिलिटी को संतुलित करने के लिए डिजाइन किए गए लेटीट्यूड 7410 और 7310 सबसे छोटे 14-इंच और 13-इंच के प्रीमियम व्यावसायिक लैपटॉप हैं।

डेल प्रिसिजन 5550 और 5750 में क्रमश: 15-इंच और 17-इंच मोबाइल डिस्प्ले दी गई है।

Created On :   20 May 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story