विकसित देश अंतर्राष्ट्रीय महामारी सहयोग के लिए बड़ा योगदान दें : चीन
बीजिंग, 16 जून (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्यान ने कहा कि महामारी ने विश्व के अनेक देशों, खासतौर पर कुछ कमजोर क्षेत्रों को गंभीर चुनौती दी है। चीन आशा करता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विभिन्न पक्ष, खासतौर पर सक्षम देश अंतर्राष्ट्रीय महामारी सहयोग के लिए बड़ा योगदान देंगे।
प्रवक्ता चाओ ने कहा कि बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की उच्च स्तरीय वीडियो बैठक 18 जून को आयोजित होगी, जिसका थीम है बेल्ट एंड रोड के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत कर हाथ मिलकर कोविड-19 की महामारी का मुकाबला करना है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
25 देशों के विदेश मंत्री या मंत्री स्तरीय अधिकारी, यूएन और डब्ल्यूएचओ की जिम्मेदारी बैठक में भाग लेंगे। चीन-अफ्रीका एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करने की विशेष शिखर बैठक 17 जून को पेइचिंग में बुलायी जाएगी। चाओ ने कहा कि चीन चीन-अफ्रीका मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को बड़ा महत्व देता है और अफ्रीकी देशों के साथ और घनिष्ठ साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करेगा।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
Created On :   16 Jun 2020 9:31 PM IST