- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Echo Look Fashion Camera will stop working from July 24
दैनिक भास्कर हिंदी: 24 जुलाई से काम करना बंद कर देगी ईको लुक फैशन कैमरा

हाईलाइट
- 24 जुलाई से काम करना बंद कर देगी ईको लुक फैशन कैमरा
सैन फ्रांसिस्को, 30 मई (आईएएनएस)। अमेजन ने 24 जुलाई से अपने ईको लुक फैशन कैमरा की व्यवहारिकता को बंद करने की पुष्टि की है।
अमेजन ने फैशन से जुड़े सवालों के जवाब के लिए साल 2017 के अप्रैल में एलेक्सा स्मार्ट स्पीकर युक्त इस कैमरे को पेश किया।
यह एक स्टैंडअलोन डिवाइस है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लनिर्ंग (एमएल) का इस्तेमाल कर फैशन से संबंधित सलाहों को देने का काम करता है।
24 जुलाई के बाद से ईको लुक ऐप के माध्यम से फोटो या वीडियो के लिए इसका उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
सीएनईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बदले यूजर्स अब से 24 जुलाई के बीच अपने अमेजन फोटो अकांउट के माध्यम से अपने ईको लुक मीडिया को देख सकेंगे।
अमेजन के एक प्रवक्ता के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया, हमारे ग्राहकों की मदद से हमने अपनी सेवा को विकसित किया, एलेक्सा को आउटफिट से जुड़े सलाह और स्टाइल से संबंधित सुझाव को देने के उपयुक्त बनाया।
इसमें आगे कहा गया, चूंकि हमने शैली का विकास एलेक्सा फीचर्स को अमेजन शॉपिंग ऐप में बदलकर किया है और एलेक्सा सपोर्ट से युक्त डिवाइस को अपने अमेजन कस्टमर्स के लिए और ज्यादा सुविधाजनक व उन तक आसानी से उपलब्ध कराए जाने का फैसला लिया है और इन्हीं सब कारणों के चलते हमने ईको लुक को बंद करने का निर्णय लिया है।
अमेजन ने साल 2019 में ईको लुक बेचना बंद कर दिया, लेकिन कंपनी ने इसकी सर्विस और इसके समर्पित मोबाइल ऐप का समर्थन जारी रखा।
हालांकि, ईको लुक की अधिकांश कार्यक्षमता अब अमेजन शॉपिंग ऐप में शामिल है, जिसमें स्टाइल बाय एलेक्सा भी है, जिसमें एआई द्वारा पेश किए फैशन पॉइंटर्स शामिल होंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.73 लाख हुई, 4971 लोगों की हुई मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड 19 : आगरा में 5 नए मामले, 39 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा टूरिज्म कॉपोर्रेशन ने कोरोना वॉरियर्स को सुविधाएं प्रदान कीं
दैनिक भास्कर हिंदी: इटली में अंतर-क्षेत्रीय आवागमन की मिल सकती है इजाजत
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 60 लाख के पास, 3 लाख 64 हजार से अधिक मौतें