- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Epic Games puts entire App Store model at risk: Apple
दैनिक भास्कर हिंदी: एपिक गेम्स पूरे एप स्टोर मॉडल को जोखिम में डालते हैं : एप्पल

हाईलाइट
- एपिक गेम्स पूरे एप स्टोर मॉडल को जोखिम में डालते हैं : एप्पल
सैन फ्रांसिस्को, 22 अगस्त (आईएएनएस)। एप स्टोर की नीतियों के खिलाफ मुकदमा दायर करने के मामले में एप्पल ने एपिक गेम्स पर पलटवार किया है। एप्पल ने कहा है कि फोर्टनाइट गेम डेवलपर ने अपने लिए खुद समस्याएं खड़ी की हैं और एपिक्स की कार्रवाई पूरे एप स्टोर मॉडल को जोखिम में डाल रही है।
कोर्ट में दायर की गई एक प्रतिक्रिया में एप्पल ने कहा कि अपने ही कार्यो के चलते एपिक गेम्स अब आपातकालीन राहत चाहता है।
आइफोन निर्माता कंपनी ने कहा, यह इमरजेंसी पूरी तरह से एपिक द्वारा खुद बनाई गई है, जो ऐप्पल को धोखा देने का काम करते हैं।
एप्पल एक्जीक्यूटिव फिल शिलर ने अदालत में अपनी घोषणा में लिखा कि एपिक के सीईओ टिम स्वीनी ने केवल एपिक के साथ एक विशेष सौदा करने के लिए कहा जो कि एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर एप्स उपलब्ध करने के तरीके को मौलिक रूप से बदल देगा।
वहीं स्वीनी ने ट्विटर पर कहा, एप्पल का बयान भ्रामक है।
उन्होंने ट्वीट किया, आप मेरे ईमेल को एप्पल के फाइलिंग में पढ़ सकते हैं, जो कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। मैंने एपिक द्वारा एप्पल एक्जीक्यूटिव से किए गए अनुरोध में विशेष रूप से लिखा था, हमें उम्मीद है कि एप्पल इन विकल्पों को समान रूप से सभी आईओएस डेवलपर्स के लिए भी उपलब्ध कराएगा ..।
एपिक के सीईओ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एप्पल अपने प्लेटफॉर्म प्रतिबंधों को लेकर विचार करेगा और ऐतिहासिक बदलाव करना शुरू करेगा।
बता दें कि एपिक गेम्स ने पिछले हफ्ते एप्पल के खिलाफ मुकदमा दायर कर आरोप लगाया गया था कि यह टेक दिग्गज 28 अगस्त तक उसके डेवलपर खाते को समाप्त करने की धमकी दे रहा है, जिससे कंपनी आईओएस और मैकओएस डेवलपमेंट टूल्स से दूर हो जाएगी।
एसडीजे/एसजीके
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 2 साल के अंदर खत्म हो सकती है कोविड-19 महामारी : डब्ल्यूएचओ
दैनिक भास्कर हिंदी: माइक्रोसॉफ्ट बिंग के आंकड़ों में महामारी के दौरान लोगों की बदलती जरूरतों का खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में फिर से सामने आए कोरोना के करीब 70 हजार के मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19: मथुरा में 46 और आगरा में 24 नए मामले दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: वेस्ट नील वायरस से स्पेन में साल की पहली मौत