- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Facebook, Messenger and Instagram services restored
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सेवाएं दोबारा बहाल

हाईलाइट
- फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सेवाएं दोबारा बहाल
सैन फ्रांसिस्को, 16 जून (आईएएनएस)। फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सेवाएं दुनिया के कई हिस्सों में पिछले कई घंटों से बाधित रही, जिसके चलते इंस्टाग्राम यूजर्स को सीधे तौर पर मैसेज पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विभिन्न ऐप की रूकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाले तीन ऐप को सोमवार देर रात से रूकावटों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार तड़के तीन बजे तक इनकी सेवाएं पुन: बहाल कर दी गई और अब ये सही से काम कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, फेसबुक मैसेंजर डाउन है, तो मुझे ट्विटर का सहारा लेकर अपनी बहन को मैसेज करना पड़ा।
दुनिया के कई हिस्सों में इन ऐप की सेवाओं में रूकावट आने के चलते कई शिकायतें दर्ज की गईं।
इसके पीछे की वजह क्या रही होगी इस पर फेसबुक ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
अप्रैल के पहले सप्ताह में फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्रिटेन में पर्सनल कम्प्यूटर या डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए एक बार पहले भी डाउन हो चुका है।
2 अप्रैल को उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका और यूरोप में लाखों की तादाद में उपयोगकर्ताओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की सेवाओं में बाधा का सामना करना पड़ा था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।