पूर्वोत्तर भारत में कोविड-19 का पहला मामला मणिपुर में

First case of Kovid-19 in Northeast India in Manipur
पूर्वोत्तर भारत में कोविड-19 का पहला मामला मणिपुर में
पूर्वोत्तर भारत में कोविड-19 का पहला मामला मणिपुर में
हाईलाइट
  • पूर्वोत्तर भारत में कोविड-19 का पहला मामला मणिपुर में

इंफाल, 24 मार्च (आईएएनएस)। मणिपुर में कोरोनावायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन से वापस लौटी 23 वर्षीय महिला का परीक्षण पॉजिटिव आया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोत्तर भारत में इस घातक वायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है।

मणिपुर के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, महिला का जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (जेएनआईएमएस) में इलाज चल रहा है।

नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, महिला जेएनआईएमएस में जांच के दौरान संक्रमित पाई गई। वह इंफाल की निवासी है और सोमवार को बीमार हुई थी।

मणिपुर सरकार के पास 99 लोगों की सूची है, जो कि हाल ही में कोरोनावायरस प्रभावित देशों से लौटकर राज्य में आए हैं और अभी अपने घरों में ही क्वोरैंटाइन में रह रहे हैं।

Created On :   24 March 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story