गुजरात में कोरोना के पहली बार हजार से कम

For the first time less than a thousand of Corona in Gujarat
गुजरात में कोरोना के पहली बार हजार से कम
गुजरात में कोरोना के पहली बार हजार से कम
हाईलाइट
  • गुजरात में कोरोना के पहली बार हजार से कम

गांधीनगर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात में सोमवार को तीन महीने में पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले हजार से कम, 996 आए। संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,60,722 हो गई। फिर 8 मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से अब तक 3,646 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले 20 जुलाई को 998 नए मामले आए थे।

सोमवार को 1,147 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके साथ कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या 1,42,799 तक जा पहुंची।

सुरत में 227, अहमदाबाद में 178, वडोदरा में 112, राजकोट में 83 और जामनगर में 66 नए मामले सामने आए।

एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story