- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
गुजरात में कोरोना के पहली बार हजार से कम

हाईलाइट
- गुजरात में कोरोना के पहली बार हजार से कम
गांधीनगर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात में सोमवार को तीन महीने में पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले हजार से कम, 996 आए। संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,60,722 हो गई। फिर 8 मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से अब तक 3,646 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले 20 जुलाई को 998 नए मामले आए थे।
सोमवार को 1,147 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके साथ कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या 1,42,799 तक जा पहुंची।
सुरत में 227, अहमदाबाद में 178, वडोदरा में 112, राजकोट में 83 और जामनगर में 66 नए मामले सामने आए।
एसजीके