गौतमबुद्धनगर : कोरोना के 21 नये मामले
गौतमबुद्धनगर, 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रविवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आए हैं। जिले में आज कुल 21 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 345 हो गई है।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया, ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में 11 कर्मचारियों को कोरोना हुआ है, जिसमें से 6 मरीज गौतमबुद्धनगर से है और अन्य 5 मरीज राज्य के अलग हिस्सों से हैं जैसे चंदौली, रायबरेली, मथुरा, बुलंदशहर और गाजीपुर।
उन्होंने कहा, नोएडा के सेक्टर 16 ए स्थित एक निजी कंपनी के 7 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित हुआ है। संक्रमित मरीजों को क्वारेंटीन कर दिया गया है। इनमें से छह गौतमबुद्धनगर के हैं।
दोहरे ने कहा, 9 मरीज गौतमबुद्धनगर के अलग-अलग स्थानों से है और वे सभी इनफ्लुएंजा के शिकार थे जो कि जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने बताया, गौतमबुद्धनगर में आज 9 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं।
Created On :   24 May 2020 10:00 PM IST