गाजियाबाद : इंदिरापुरम में चिकित्सक कोरोना संक्रमित, पत्नी सहित पूरा परिवार क्वारंटीन
गाजियाबाद, 15 अप्रैल(आईएएनएस)। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक चिकित्सक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया, और चिकित्सक की पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया है। गाजियाबाद में अबतक 32 संक्रमित लोग हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 में रहने वाले कैंसर चिकित्सक मैक्स हास्पिटल साकेत दिल्ली में कार्यरत हैं। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनका मैक्स हास्पिटल में ही उपचार चल रहा है। बुधवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तुरंत टीम उनके इंदिरापुरम ज्ञानखंड-2 स्थित घर पहुंच गई। मकान पर होम क्वारंटीन का पोस्टर चस्पा कर दिया। कोरोना पॉजिटिव मिले चिकित्सक की डॉक्टर पत्नी को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
अब स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर और उनके परिवार के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटी है। ताकि उन्हें भी होम क्वारंटीन किया जा सके। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यह पहला केस बताया जा रहा है।
-- आईएएनएस
Created On :   16 April 2020 1:30 AM IST