वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.88 करोड़ हुए

Globally, Kovid-19 cases were 3.88 crore
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.88 करोड़ हुए
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.88 करोड़ हुए
हाईलाइट
  • वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.88 करोड़ हुए

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.88 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतें 1,097,180 का आंकड़ा पार कर गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शुक्रवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 38,833,032 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,097,189 तक पहुंच गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 से प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 7,977,097 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं यहां 217,754 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 7,307,097 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 111,266 है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,169,386), रूस (1,346,380), अर्जेंटीना (949,063), कोलंबिया (936,982), स्पेन (921,374), पेरू (856,951), फ्रांस (850,997), मेक्सिको (834,910), दक्षिण अफ्रीका (698,184), ब्रिटेन (676,455), ईरान (517,835), चिली (486,496), इराक (416,802), बांग्लादेश (384,559), और इटली (381,602) हैं।

कोविड-19 से हुई मौतों की ²ष्टि से ब्राजील दूसरे स्थान पर है, यहां 152,460 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (85,285), ब्रिटेन (43,383), इटली (36,372), स्पेन (33,553), पेरू (33,512), फ्रांस (33,146), ईरान (29,605), कोलंबिया (28,457), अर्जेंटीना (25,342), रूस (23,350), दक्षिण अफ्रीका (18,309), चिली (13,434), इक्वाडोर (12,306), इंडोनेशिया (12,268), बेल्जियम (10,278) और इराक (10,086) हैं।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   16 Oct 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story