इटली के नागरिकों के ठहरने के होटल व अस्पताल के सैंपल निगेटिव

Hotels and hospital samples of Italian citizens stay negative
इटली के नागरिकों के ठहरने के होटल व अस्पताल के सैंपल निगेटिव
इटली के नागरिकों के ठहरने के होटल व अस्पताल के सैंपल निगेटिव
हाईलाइट
  • इटली के नागरिकों के ठहरने के होटल व अस्पताल के सैंपल निगेटिव

जयपुर, 5 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि फोर्टिस अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है जहां इटली के नागरिकों का इलाज चल रहा था। साथ ही रमाडा होटल के सभी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया जहां इटली के नागरिक रुके हुए थे। जांच के बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

रोहित ने बताया कि बुधवार रात 11.30 बजे तक 229 सैंपल लिए गए थे ।

मंगलवार को 35 सैंपल लिए गए जिसमें 20 की रिपोर्ट आ गई है। अन्य 15 सैंपल की जांच जारी है।

कुल 214 सैंपल जांच में दो मामलों की पुष्टि हुई है । जिनमें दोनो इटली के नागरिक हैं। दोनों को जयपुर के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

Created On :   5 March 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story