स्नैपड्रैगन 720जी, 48एमपी क्वॉड कैमरों के साथ लॉन्च हुए एचटीसी डिजायर 20 प्लस

HTC Desire 20 Plus launched with Snapdragon 720 G, 48 MP quad cameras
स्नैपड्रैगन 720जी, 48एमपी क्वॉड कैमरों के साथ लॉन्च हुए एचटीसी डिजायर 20 प्लस
स्नैपड्रैगन 720जी, 48एमपी क्वॉड कैमरों के साथ लॉन्च हुए एचटीसी डिजायर 20 प्लस
हाईलाइट
  • स्नैपड्रैगन 720जी
  • 48एमपी क्वॉड कैमरों के साथ लॉन्च हुए एचटीसी डिजायर 20 प्लस

ताइपे, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी एचटीसी े सोमवार को अपना नया फोन एचटीसी यू20 5जी लॉन्च किया।

इस फोन की कीमत 8490 न्यू ताइवान डॉलर है और यह डॉन ऑरेंज तथा ट्विलाइट ब्लैक रंगो में उपलब्ध होगा।

डिजायर प्लस 20 प्रो को इस साल अगस्त में यूरोप में लॉन्च किया गया था।

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएल एलसीडी स्क्रीन है जो 720गुणा1600 पिक्सल का एचडी प्लस रेज्योल्यूशन देता है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

फोन में स्नैपड्रैगन 720जी मोबाइल प्लेटफॉर्म लगा है और इसे 6जीबी रैम तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से सजाया गया है।

इस फोन में 16एमपी का सेल्फी कैमरा है और इसका प्राइमरी कैमरा 48एमपी का है। इसकी बैटरी 5000एमएएच की है।

जेएनएस

Created On :   19 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story