थ्रेड एप में वीडियो नोट फीचर पर इंस्टाग्राम का काम जारी

Instagram continues work on video note feature in thread app
थ्रेड एप में वीडियो नोट फीचर पर इंस्टाग्राम का काम जारी
थ्रेड एप में वीडियो नोट फीचर पर इंस्टाग्राम का काम जारी

नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)। इंस्टाग्राम अपने स्टैंडएलोन मैसेजिंग एप थ्रेड के लिए वीडियो नोट कहे जाने वाले एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस एप की मदद से यूजर्स अपने करीबी दोस्तों या किसी एक छोटे समूह के साथ स्टोरीज, मैसेजेस, वीडियो, स्टेटस वगैरह साझा कर सकते हैं।

मोबाइल डेवलपर और लीकर एलेसेंड्रो पलाजी ने बताया कि यह नया फीचर लाइव कैप्शन में स्वचालित रूप से ऑडियो को वीडियो में बदल देगा।

पलाजी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, इंस्टाग्राम थ्रेड एप के एक नए फीचर वीडियो नोट पर काम कर रहा है। यह फीचर वीडियो के ऑडियो को लाइव कैप्शन में बदल देगा जिसे रिकॉडिर्ंग के साथ दिखाया जाएगा।

जिन उपयोगकर्ताओं को सुनने में परेशानी होती है, उनके लिए खासतौर पर यह फीचर काफी उपयोगी साबित होगा।

वीडियो नोट फीचर से थ्रेड यूजर्स को यह भी समझने में मदद मिलेगी कि उनके दोस्त वास्तव में क्या कहना चाह रहे हैं, जिस पर वे अपना जवाब स्पष्ट रूप से दे सकेंगे।

Created On :   28 Jun 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story