जैक मा ने सॉफ्टबैंक बोर्ड से दिया इस्तीफा

Jack Ma resigns from SoftBank board
जैक मा ने सॉफ्टबैंक बोर्ड से दिया इस्तीफा
जैक मा ने सॉफ्टबैंक बोर्ड से दिया इस्तीफा

टोक्यो, 18 मई (आईएएनएस)। चीन की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने लगभग 13 वर्षो तक सेवा देने के बाद जापानी समूह सॉफ्टबैंक ग्रुप के बोर्ड इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी।

सॉफ्टबैंक ने अभी तक कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन मा पिछले कुछ समय से परोपकारी कार्यों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे थे और अपने दैनिक भूमिकाओं से दूर हो रहे थे।

मा सॉफ्टबैंक के संस्थापक और सीईओ मासायोशी सोन के करीबी हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उनके बेटे ने 2000 में अलीबाबा में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया था, जो 2014 में अलीबाबा के लोकप्रिय होने के बाद 60 अरब डॉलर में बदल गया।

सॉफ्टबैंक ने कुछ शेयरों की बिक्री की है, लेकिन अलीबाबा में इसकी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी अभी भी बरकरार है जिसकी अनुमानित कीत 133 बिलियन डॉलर से अधिक है।

सॉफ्टबैंक ग्रुप में वर्तमान 11 निदेशक हैं। इसमें से केवल जैक मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

सॉफ्टबैंक ने बोर्ड में तीन नए सदस्यों की घोषणा की, जिनमें सॉफ्टबैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी योशिमित्सु गोटो और वासेदा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक युको क्वामोटो शामिल हैं।

मा ने पिछले साल सितंबर में ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था।

मा ने 10 मई 2013 को अलीबाबा के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।

Created On :   18 May 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story