जॉनसन एंड जॉनसन ने ब्राजील में रद्द किए कोविड -19 वैक्सीन के ट्रायल्स

Johnson & Johnson cancels trials of Kovid-19 vaccine in Brazil
जॉनसन एंड जॉनसन ने ब्राजील में रद्द किए कोविड -19 वैक्सीन के ट्रायल्स
जॉनसन एंड जॉनसन ने ब्राजील में रद्द किए कोविड -19 वैक्सीन के ट्रायल्स
हाईलाइट
  • जॉनसन एंड जॉनसन ने ब्राजील में रद्द किए कोविड -19 वैक्सीन के ट्रायल्स

ब्रासीलिया, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के फार्मास्युटिकल डिवीजन के जेनसेन-सिलेग ने ब्राजील में अस्थायी रूप से कोरोवायरस वैक्सीन के ट्रायल्स रद्द कर दिये हैं। ये बात मंगलवार को देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक संस्था ब्राजीलियन हेल्थ सर्विलेंस एजेंसी (अन्विषा) ने कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनसेन-सिलेग ने अन्विषा को सूचित किया कि विदेश में एक वॉलेन्टियर को वैक्सीन डोज से विपरीत असर होने के बाद वह अपनी वैक्सीन वैक31518कोव3001 की सुरक्षा और प्रभावकारिता को निर्धारित करने के लिए ट्रायल्स को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहा है।

कंपनी ने इस मामले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है और वॉलेन्टियर की स्वास्थ्य स्थिति को गोपनीय रखा गया है।

अन्विषा के अनुसार, जब तक कि स्वतंत्र सुरक्षा समिति द्वारा समस्या के कारण की जांच नहीं हो जाती है, तब तक परीक्षण फिर से शुरू नहीं होंगे।

एजेंसी ने कहा, ब्राजील में चल रही स्टडी में 9 अक्टूबर को पहले वॉलेंटियर को जोड़ा गया था। अब नए वॉलेन्टियर्स को इसमें तभी शामिल किया जा सकता है, जब अन्विषा इसके लिए अनुमति दे। वहीं अन्विषा रिसर्च डेटा और सुरक्षा/लाभ का विश्लेषण करने के आधार पर यह निर्णय लेगी कि प्रक्रिया को जारी रखा जाए या स्थायी तौर पर रद्द कर दिया जाए।

बता दें कि ब्राजील में ट्रायल्स करने के लिए अन्विषा ने जेनसेन-सिलेग को अगस्त में अनुमति दी थी।

एसडीजे/आरएचए

Created On :   14 Oct 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story