- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Kovid-19: 103 new cases surfaced in Gautam Buddha Nagar
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में सामने आए 103 नये मामले

हाईलाइट
- कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में सामने आए 103 नये मामले
गौतमबुद्धनगर, 23 जून (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य मुख्यालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 103 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 603 मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 894 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर वापस चले गये हैं।
जिले में अब तक 19 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है। दूसरी ओर कोरोना महामारी को देखते हुये सभी जनपद वासी कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें और इस संक्रमण के खिलाफ जीत हासिल कर सकें, इस संकल्प के साथ अगले 1 हफ्ते में टाटा के सहयोग से नोएडा सेक्टर 125 में एक और कोविड अस्पताल शुरू होने जा रहा है। इसी सम्बंध में 22 जून को जिलाअधिकारी सुहास एल.वाई. ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरन सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। ताकि जनपद में कोरोना से संक्रमित लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज की सुविधा हो सके।
उन्होंने बताया, डीएम ने जिले के सीएमओ डॉ. दीपक अहोरी को संबंधित चिकित्सालय के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं। दरअसल नोएडा सेक्टर 125 में टाटा के सहयोग से 250 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है। जिससे कोविड-19 के इलाज के लिए जनपद के नागरिकों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में विपक्षी दल के नेता का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या में भजन केंद्र का उद्घाटन स्थगित
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल प्रदेश के सीएम ने वीरभद्र को जन्मदिन की बधाई दी
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना भवन तक पहुंचा कोरोना, इमारत सील