कोविड 19 : आगरा में 5 नए मामले, 39 मौतें
आगरा, 30 मई (आईएएनएस)। आगरा में कोरोनावायरस महामारी के पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 887 हो गई है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, आगरा में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त एक और मरीज ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद से यहां महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 39 हो गई।
जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने कुल रिकवरी और डिस्चार्ज हुए लोगों का आंकड़ा बताते हुए कहा, 5 नए मामले सामने आए हैं, कुल संक्रमित हुए लोगों में से उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 783 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
इस बीच जून और जुलाई में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या में संभावित उछाल से निपटने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में व्यापक तैयारियां की जा रही है, ताकि चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को कारगर बनाया जा सके।
डिविजनल कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि होम क्वारंटीन किए गए लोग यदि प्रतिबंध का उल्लंघन करते पाए गए, तो उन्हें दंडित किया जाएगा।
Created On :   30 May 2020 12:31 PM IST