कोविड-19 :गौतमबुद्धनगर में 56 मरीज स्वस्थ, 2 मरीजों की मौत

Kovid-19: 56 patients healthy in Gautam Buddha Nagar, 2 patients dead
कोविड-19 :गौतमबुद्धनगर में 56 मरीज स्वस्थ, 2 मरीजों की मौत
कोविड-19 :गौतमबुद्धनगर में 56 मरीज स्वस्थ, 2 मरीजों की मौत

गौतमबुद्धनगर, 19 जून (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 2 मरीजों की मौत हो गई, हालांकि यह दोनों मरीज दिल्ली के निवासी थे। इन दोनों का इलाज जिले के अस्पताल में किया जा रहा था। वहीं आज 56 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर वापस भी गए।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया, शुक्रवार को जिले के 89 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटीन कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1260 हो गई है। आज जो 89 संक्रमित मरीज सामने आए है उनमें से 24 मरीजों की रिपोर्ट प्राइवेट प्रयोगशालाओ से आई है। वहीं 65 मरीजों को सरकारी प्रयोगशालाओं ने पॉजिटिव बताया है।

जिले में अब तक 14573 लोगों का टेस्ट करवाये जा चुकें है। वहीं 584 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है और अब तक 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Created On :   20 Jun 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story