तेलंगाना में कोविड-19 के मामले 1.60 लाख के पार

Kovid-19 cases in Telangana crosses 1.60 lakh
तेलंगाना में कोविड-19 के मामले 1.60 लाख के पार
तेलंगाना में कोविड-19 के मामले 1.60 लाख के पार
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड-19 के मामले 1.60 लाख के पार

हैदराबाद, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,058 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1.60 लाख हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,60,571 है जो बिहार से ज्यादा है। इस तरह तेलंगाना राज्य संक्रमण के मामले में देश में आठवें स्थान पर आ गया है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 10 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 984 हो गई है। राज्य में मृत्यु दर 0.61 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.64 फीसदी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 2,180 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,29,187 हो गई है। रिकवरी रेट 80.45 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये दर 78.26 प्रतिशत है।

फिलहाल तेलंगाना में एक्टिव मामले 30,400 हैं जिसमें से 23,534 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रति 10 लाख व्यक्ति पर 59,811 नमूनों की जांच हुई है।

पिछले 24 घंटों में ग्रेटर हैदराबाद में 277 नए मामले सामने आए, जबकि करीमनगर में 135 नए मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, तेलंगाना में अब तक दर्ज किए गए 1,60,571 मामलों में से 70 फीसदी लोगों में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।

एसकेपी

Created On :   15 Sep 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story