वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 81 लाख पर पहुंचे : जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय

Kovid-19 cases reach 81 million globally: Johns Hopkins University
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 81 लाख पर पहुंचे : जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 81 लाख पर पहुंचे : जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय

वाशिंगटन, 17 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की संख्या 81 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकडा 4.4 लाख से अधिक हो गया है।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 81,55,266 थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,505 हो गई थी।

सीएसएसई के अनुसार, 21,37,707 मामलों और 1,16,962 मौतों के साथ अमेरिका अब भी दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण और मौतों वाला देश बना हुआ है।

वहीं ब्राजील 9,23,189 संक्रमण के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि इसके बाद रूस (5,44,725), भारत (3,43,091), यूके (2,99,600), स्पेन (2,44,328), इटली (2,37,500), पेरू (2,37,156), फ्रांस (1,97,347), ईरान (1,92,439), जर्मनी (1,88,252) , तुर्की (1,81,298), चिली (1,84,449), मेक्सिको (1,54,863), पाकिस्तान (1,48,921), सऊदी अरब (1,36,315) और कनाडा (1,01,085) का नंबर है।

10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में यूके (42,054), इटली (34,405), फ्रांस (29,550), स्पेन (27,136) और मैक्सिको (18,310) हैं।

Created On :   17 Jun 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story