जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत

Kovid-19 in Jammu and Kashmir kills 2 patients
जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत
जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत
हाईलाइट
  • जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत

श्रीनगर, 2 जुलाई (आईएएनएस) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित दो और मरीजों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया, जिसके बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 109 हो गई।

शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) के डॉक्टरों ने कहा कि सोपोर शहर की एक महिला जिसे निमोनिया हुआ था उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

कुलगाम जिले के अन्य मरीज के भी गुरुवार को दम तोड़ने की बात कहते हुए डॉक्टर ने कहा, उनका नोवल कोरोनावायरस टेस्ट पॉजीटिव आया था।

अन्य मरीज को लेकर डॉक्टर ने कहा, वह अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे और उनका कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटिव आया था।

इन दो मौतों के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या 109 हो गई है, जिसमें जम्मू डिवीजन से 13 और कश्मीर डिवीजन से 96 शामिल हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में अब कोरोना के कुल 7,695 मामले हैं, जिनमें से 4,856 ठीक हो चुके हैं।

अधिकारियों ने यहां में 3 जुलाई तक अनलॉक -1 प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है, वहीं देश के बाकी हिस्सों की तरह अनलॉक -2 के तहत मिली छूट पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है।

Created On :   2 July 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story