कोविड-19 : भारत में एक दिन में सामने आए 9 हजार से अधिक मामले, 6,075 मौतें

Kovid-19: More than 9 thousand cases reported in India in one day, 6,075 deaths
कोविड-19 : भारत में एक दिन में सामने आए 9 हजार से अधिक मामले, 6,075 मौतें
कोविड-19 : भारत में एक दिन में सामने आए 9 हजार से अधिक मामले, 6,075 मौतें

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 9 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 17 हजार के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

मंत्रालय ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, कुल 9 हजार 304 दैनिक आंकड़ों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कुल 1 लाख 6 हजार 737 मरीज कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 1 लाख 4 हजार 107 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार से अब तक कुल नई मौतों की संख्या 260 रही, जिसके बाद से मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 75 हो गया।

कोविड-19 संक्रमण में रिकवरी दर अब 47.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत हो गई है। भारत कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में इटली के बाद सातवें स्थान पर बना हुआ है।

भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां सर्वाधिक 74 हजार 860 मामले आए हैं। इसके बाद 25 हजार 872 मामलों के साथ तमिलनाडु, 23 हजार 645 मामलों के साथ दिल्ली और 18 हजार 100 मामलों के साथ गुजरात का स्थान है।

वहीं, महाराष्ट्र में कम से कम 2 हजार 587, गुजरात में 1 हजार 122 और दिल्ली में 606 लोगों को महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।

अन्य पांच हजार से अधिक मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों में राजस्थान (9,652), उत्तर प्रदेश (8,729), मध्य प्रदेश (8,588) और पश्चिम बंगाल (6,508) शामिल हैं।

वहीं, संक्रमण के मामलों की अधिक संख्या वाले दूसरे प्रमुख राज्यों में बिहार (4,390), आंध्र प्रदेश (4,080), हरियाणा (2,954), जम्मू एवं कश्मीर (2,857), कर्नाटक (4,063), ओडिशा (2,388), पंजाब (2,376), तेलंगाना (3,020) और उत्तराखंड (1,085) शामिल हैं।

Created On :   4 Jun 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story