कोविड-19 : भारत में 9,800 से अधिक दैनिक मामले, कुल आंकड़ा 2.26 लाख के पार

Kovid-19: More than 9,800 daily cases in India, the total figure exceeded 2.26 lakhs
कोविड-19 : भारत में 9,800 से अधिक दैनिक मामले, कुल आंकड़ा 2.26 लाख के पार
कोविड-19 : भारत में 9,800 से अधिक दैनिक मामले, कुल आंकड़ा 2.26 लाख के पार

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 9800 से अधिक मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2.26 लाख के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।

मंत्रालय ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, पिछले 24 घंटों में कुल 9 हजार 851 दैनिक आंकड़ों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2 लाख 26 हजार 770 हो गई है।

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर दो महीने तक लागू लॉकडाउन के अनलॉक के पहले चरण में यह उछाल देखने को मिला है। वहीं, सरकार ने अगले सप्ताह से धार्मिक स्थानों को खोलने की योजना बनाई है।

कोविड-19 संक्रमण के सामने आए कुल मामलों में से वर्तमान में 1 लाख 10 हजार 960 लोग महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 1 लाख 9 हजार 462 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, पिछले 24 घंटें में अकेले 273 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद महामारी की चपेट में आकर 6 हजार 348 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां सर्वाधिक 77 हजार 793 मामले आए हैं। इसके बाद 27 हजार 256 मामलों के साथ तमिलनाडु, 25 हजार 04 मामलों के साथ दिल्ली और 18 हजार 584 मामलों के साथ गुजरात का स्थान है।

अकेले महाराष्ट्र में वर्तमान में 41 हजार 402 एक्टिव मामले हैं। इसके बाद 14 हजार 456 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी का स्थान है। तमिलनाडु और गुजरात में यह आंकड़ा क्रमश: 12 हजार 134 और 4 हजार 762 है।

कोविड-19 संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामलों वाले राज्य में राजस्थान (9,862) मध्य प्रदेश (8,762), उत्तर प्रदेश (9,237) और पश्चिम बंगाल (6,876) शामिल हैं।

Created On :   5 Jun 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story