- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Kovid-19: Nearly 10,000 new cases reported in India
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : भारत में सामने आए करीब 10 हजार नए मामले

हाईलाइट
- कोविड-19 : भारत में सामने आए करीब 10 हजार नए मामले
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। भारत में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के पांच महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में इससे होने वाली मौतों की संख्या 357 रही, जिसके बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 8,000 पार कर चुका है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई।
लगातार दूसरे दिन इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या (1,41,028) सक्रिय मामलों की संख्या (1,37,448) की तुलना में अधिक रही। करीब 2,243 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
कुल 2,86,579 मामलों के साथ भारत पांचवां सबसे प्रभावित देश के स्थान पर कायम है, वहीं कुल 20,00,464 मामलों के साथ अमेरिका सूची में सबसे ऊपर है। अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे (7,72,416), फिर रूस (4,93,023) और युनाइटेड किंगडम (2,91,588) का स्थान है।
महाराष्ट्र, देश में कोरोना के मामले में सबसे खराब स्थिति वाला राज्य है, जहां कुल मामले 94,041 दर्ज किए गए, जिसमें 3,438 मौतें और 44,517 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद तमिलनाडु (36,841) और तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी है।
दिल्ली में कुल 32,810 मामले हैं, जिनमें 984 मौतें और 12,245 लोग ठीक हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में मामले 10,000 की संख्या पार कर गए हैं। वहीं तेलंगाना में 4,111 मामले, आंध्र प्रदेश (5,269), बिहार (5,710), राजस्थान (11,600), उत्तर प्रदेश (11,610), पश्चिम बंगाल (9,328) मामले पाए गए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दुनिया भर में कोविड-19 के मामले 73 लाख के पार : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ऑफिस में कार्यरत 9 कर्मचारी कोविड-19 पॉजीटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: Laptop: Lenovo Ideapad Slim 3i अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: इटली में कोविड-19 से 24 घंटों में 71 मौतें, अब तक 34 हजार से अधिक मौतें