कोविड-19 : राजस्थान के 8 जिलों में रात का कर्फ्यू लागू

Kovid-19: Night curfew implemented in 8 districts of Rajasthan
कोविड-19 : राजस्थान के 8 जिलों में रात का कर्फ्यू लागू
कोविड-19 : राजस्थान के 8 जिलों में रात का कर्फ्यू लागू
हाईलाइट
  • कोविड-19 : राजस्थान के 8 जिलों में रात का कर्फ्यू लागू

जयपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आठ जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

इन आठ जिलों में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा शामिल हैं।

बाजार, रेस्तरां, दुकानें आदि 7 बजे शाम तक बंद हो जाएंगे। और इन शहरों में रात 8 बजे से कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। कर्फ्यू सुबह 6 बजे तक लगा रहेगा।

हालांकि, आपातकालीन सेवाओं जैसे कि मेडिकल शॉप, रेलवे और हवाई यात्रियों को छूट दी जाएगी।

राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए शनिवार को एक कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी जिसमें ये फैसला लिया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मास्क नहीं पहनने वालों पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा जो पहले 200 रुपये था। इसके अलावा, विवाह समारोहों में 100 लोगों की संख्या सीमित होनी चाहिए।

शनिवार को राजस्थान में कोरोनावायरस के कुल 3,007 मामले दर्ज किए गए जो राज्य में एक रिकॉर्ड उच्च स्तर है। नवंबर महीने की शुरूआत के बाद से, कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और दैनिक मामले 2,000 अंक के ऊपर है।

एसकेपी

Created On :   22 Nov 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story