कोविड-19 : नोएडा-दिल्ली बॉर्डर अभी बंद रहेगा

Kovid-19: Noida-Delhi border will remain closed
कोविड-19 : नोएडा-दिल्ली बॉर्डर अभी बंद रहेगा
कोविड-19 : नोएडा-दिल्ली बॉर्डर अभी बंद रहेगा

गौतमबुद्धनगर, 18 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं लॉकडाउन-4 को देखते हुए अभी तक जिला प्रशासन ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगे सील को खोलने की अनुमति नहीं दी है। इस वजह से नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए समस्याएं अभी बरकरार रहेंगी।

गौतमबुद्धनगर जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि दिल्ली- नोएडा सीमा को अनुमति प्राप्त व्यक्ति को छोड़कर सील कर दिया गया है, इसे यूपी सरकार द्वारा अगले आदेश के दिशानिर्देशों तक जारी रखा जाएगा।

दिल्ली सरकार ने कर 31 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कई आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने का फैसला ले लिया, जिसमें परिवहन सेवा को चालू किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

दिल्ली में बसों में अब 20, कार में 2, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा में एक और टैक्सी व अन्य में 2 सवारियों को बैठने की अनुमति होगी। सभी मार्केट खोलने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन शोषण डिस्टेंस का पालन नहीं होने पर दुकानों को सील कर दिया जाएगा। जबकि कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी गतिविधि में कोई छूट नहीं दी जा रही है।

Created On :   18 May 2020 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story