कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत
गौतमबुद्धनगर, 9 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 24 घंटे के भीतर लगातार दूसरी मौत हो गई। 62 वर्षीय बुर्जुर्ग नोएडा सेक्टर 66 के रहने वाले थे, जो पहले से क्वारंटीन में थे और शुक्रवार देर रात उन्हें जिम्स लाया गया था।
नोडल अधिकारी सौरभ ने आईएएनएस को बताया, कल करीब 10:30 बजे इन्हें जिम्स अस्पताल लाया गया था , ये पहले नोएडा में किसी आइसोलेशन में क्वारंटीन थे और जब हमारे यहां(जिम्स) आए तो उनकी मौत हो चुकी थी और शुक्रवार को ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इससे पहले शुक्रवार तड़के कोरोना वायरस से संक्रमित 60 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वहीं, इससे पहले 4 मई को नोएडा के अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी। यह मरीज गाजियाबाद का रहने वाला था, इसलिए इसकी मौत गाजियाबाद में शामिल की गई।
Created On :   9 May 2020 4:00 PM IST