लेह में कोविड-19 संदिग्ध की मौत, जम्मू में महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

Kovid-19 suspect dead in Leh, woman corona test positive in Jammu
लेह में कोविड-19 संदिग्ध की मौत, जम्मू में महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव
लेह में कोविड-19 संदिग्ध की मौत, जम्मू में महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव
हाईलाइट
  • लेह में कोविड-19 संदिग्ध की मौत
  • जम्मू में महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

श्रीनगर, 9 मार्च (आईएएनएस)। लद्दाख क्षेत्र के लेह जिले के एक गांव को अधिकारियों ने सोमवार को सील कर दिया। अधिकारियों ने यह कार्रवाई ईरान से यात्रा कर लौटे एक तीर्थयात्री की अस्पताल में मौत के बाद की। मृतक कोरोना संदिग्ध था। वहीं एक महिला में कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

जिस अस्पताल में रोगी की मृत्यु हुई, उसके अधीक्षक ने बताया, रोगी हाल ही में ईरान से तीर्थयात्रा कर लौटा था। उसे लेह कस्बे के सोनम नारबू अस्पताल में अग्नाशय और अन्य प्रमुख अंगों से जुड़ी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हमने कोरोनावायरस परीक्षण के लिए उसके नमूने भेज दिए हैं और नतीजे आने का इंतजार है।

लद्दाख क्षेत्र में ईरान से लौटे दो तीर्थयात्रियों में पहले ही यह परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है।

ये मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने लेह कस्बे के हायर सेकेंडरी तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।

इसी बीच, 60 साल की एक बुजुर्ग महिला, जो कि 23 फरवरी को ईरान से जम्मू लौटी है, उसमें भी इस खतरनाक वायरस का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

अधिकारियों ने बताया, महिला का एक अलग वार्ड में इलाज चल रहा है।

Created On :   9 March 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story