तेलंगाना में कोविड के मामले 2.27 लाख से ऊपर

Kovid cases up over 2.27 lakh in Telangana
तेलंगाना में कोविड के मामले 2.27 लाख से ऊपर
तेलंगाना में कोविड के मामले 2.27 लाख से ऊपर
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड के मामले 2.27 लाख से ऊपर

हैदराबाद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,456 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,27,580 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

कुल मामलों में से 16,977 मरीज फिलहाल सक्रिय हैं जो या तो घर पर आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पतालों में।

तेलंगाना में एक दिन में पांच और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,292 हो गई है। राज्य में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर 1.5 फीसदी है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों में 44.96 प्रतिशत मरीज कोविड-19 के मरीज हैं, जबकि 55.04 प्रतिशत मरीजों में दूसरी अन्य बीमारियां भी थी।

राज्य में रिकवरी की दर राष्ट्रीय औसत 89.2 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 90.56 फीसदी हो गई है।

ग्रेटर हैदराबाद में सबसे ज्यादा 254 नए मामले सामने आए, जिसके बाद नंबर मेडचाल मल्काजगिरी (98), रंगारेड्डी (98) जिलों का स्थान आता है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में 38,565 सैंपल के टेस्ट हुए।

एसकेपी

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story