एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने लॉन्च किया नया होम सिनेमा प्रोजेक्टर

LG Electronics launches new home cinema projector
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने लॉन्च किया नया होम सिनेमा प्रोजेक्टर
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने लॉन्च किया नया होम सिनेमा प्रोजेक्टर
हाईलाइट
  • एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने लॉन्च किया नया होम सिनेमा प्रोजेक्टर

सियोल, 31 अगस्त (आईएएनएस)।दक्षिण कोरियाई दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपना नया होम थिएटर प्रोजेक्टर लॉन्च किया।

एलजी ने कहा है कि नए उत्पाद के लॉन्च के पीछे महामारी के बीच तेजी से बढ़ रहे होम सिनेमा मार्केट पर उसकी नजर है।

नया मॉडल एलजी सिनेबीम लेजर 4के, एचयू810पी इस साल के अंत तक दक्षिण कोरिया बाजार में आ जाएगा और फिर इसके उत्तर अमेरिका और यूरोप के बाजारों में प्रवेश का प्लान है।

एलजी ने कहा है कि उसका ताजातरीन प्रोजेक्टर आईएफए 2020 में आधिकारिक तौर पर वर्चुअली पेश किया जाएगा। यूरोप का सबसे बड़ा टेक एक्पो गुरुवार से शुरू हो रहा है।

होम थिएटर बाजार को ट्रैक करने वाली कम्पनी पीएए ने कहा है कि ग्लोबल होम थिएटर प्रोजेक्टर मार्केट के इस साल 1.3 अरब डॉलर तक जाने की उम्मीद है और 2024 तक इसके 2.2 अरब डॉलर तक पहुंचने के आसार हैं।

जेएनएस

Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story