दैनिक भास्कर हिंदी: एलजी ने पलटा केजरीवाल का फैसला, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सभी का इलाज

June 8th, 2020

हाईलाइट

  • एलजी ने पलटा केजरीवाल का फैसला, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सभी का इलाज

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें एक दिन पहले कहा गया था कि दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज होगा।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली कैबिनेट ने रविवार को फैसला लिया था कि दिल्ली सरकार के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के निवासियों का ही इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा। मगर बैजल के फैसले के बाद अब दिल्ली में सभी का इलाज हो सकेगा।

बैजल के इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि केजरीवाल ने फैसला किया था कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल शहर के निवासियों का ही इलाज करेंगे।

शीर्ष सूत्रों के अनुसार, बैजल ने केजरीवाल के फैसले को खारिज कर दिया, क्योंकि वह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

केजरीवाल ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि ऐसे निजी अस्पतालों को छोड़कर, जहां न्यूरोसर्जरी जैसी विशेष सर्जरी की जाती है, उन्हें भी दिल्ली के निवासियों के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं...