लखनऊ के दंपति ने गॉगल मास्क बनाया

Lucknow couple made goggle mask
लखनऊ के दंपति ने गॉगल मास्क बनाया
लखनऊ के दंपति ने गॉगल मास्क बनाया

लखनऊ, 5 जून (आईएएनएस)। कोरोना संकट के बीच फेस मॉस्क सबके लिए जरूरी बन गया है। इस बीच लखनऊ के एक दंपति ने गॉगल मास्क का ईजाद किया है।

मृदुला सहाय मेहरोत्रा और उनके पति अंकुर मेहरोत्रा के स्वामित्व वाली पूर्ण स्वदेशी कंपनी देसी धागा द्वारा मास्क बनाया गया है।

मृदुला ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, (मुंबई) से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है, जबकि अंकुर एक बैंकर थे, जिन्होंने देसी धागा लॉन्च करने के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी।

आईएएनएस से बातचीत में मृदुला ने कहा, गॉगल मास्क चेहरे पर आई ग्लास की तरह फिट बैठता है और यह इस्तेमाल करने में आसान है। इसका वजन केवल पांच से सात ग्राम है। यह एयर-टाइट है और आपकी नाक पर यह बाजार में उपलब्ध इलैस्टिक मास्क की तरह कानों पर किसी भी तरह का खिंचाव नहीं डालता है।

उन्होंने कहा कि मास्क जो उपयोगकर्ता को आराम से सांस लेने देता है, जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।

Created On :   5 Jun 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story