महाराष्ट्र : कोरोना से मौतें 90 दिन में 1 से 5,537!

Maharashtra: Deaths from Corona 1 to 5,537 in 90 days!
महाराष्ट्र : कोरोना से मौतें 90 दिन में 1 से 5,537!
महाराष्ट्र : कोरोना से मौतें 90 दिन में 1 से 5,537!

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। वह होली वाला मार्च महीना था और तारीख थी 17, जब कोविड-19 से यहां पहली मौत हुई थी। वायरस से संक्रमित 64 साल उम्र के एक अधेड़ ने कस्तूरबा अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उन दिनों किसी ने सोचा नहीं था कि हर रोज औसतन 62 लोगों की मौत होती चली जाएगी और 90 दिनों में आंकड़ा 1 से 5,537 तक जा पहुंचेगा।

मुंबई में कोरोना से पहली मौत के बाद महीनाभर रोजाना औसतन लगभग 35 मौतें होती रहीं और आंकड़ा 3,167 तक पहुंच गया।

जून की 15 तारीख तक समझा जाता रहा कि आंकड़ा अब इससे ज्यादा क्या बढ़ेगा, मगर 16 जून के बाद सरकार ने ऐलान किया कि बीते कुछ हफ्तों में हुईं अपुष्ट मौतों के आंकड़े से मिलान किया जाएगा। फिर तो चौंकाने वाला नतीजा सामने आया। कोरोना से मौतों के और 1,328 मामलों का पता चला। यह आंकड़ा जब राज्य में हुईं मौतों के पहले के आंकड़े 4,128 में जुड़ा तो मौतों की कुल संख्या 5,537 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 16 जून को खुलासा किया कि और हुईं 284 मौतों में कितनी कोरोना से हुईं, इसकी पुष्टि अभी की जानी है।

राज्य में होली से एक दिन पहले, 9 मार्च को कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए थे, मगर 100 दिनों में आंकड़ा 1,13,445 तक जा पहुंचा है और आज की तारीख में मौतों का कुल आंकड़ा 5,537 बताया गया है।

इस समय महाराष्ट्र ने कोरोना मरीजों के मामले में कनाडा को पीछे छोड़ दिया है। वल्डरेमीटर कोविड-19 के नं. 17 के अनुसार, कनाडा में 99,467 कोरोना के मरीज हैं। राज्य में संक्रमण के रोजाना के आंकड़े की तुलना अब ब्रिटेन से होने लगी है।

हालांकि सरकार के प्रयासों से कोरोनो मृत्युदर वैश्विक औसत मृत्युदर 5.52 की तुलना में घटकर 3.70 फीसदी हो गई है। जबकि राष्ट्रीय औसत मृत्युदर (2.89) है। मंगलवार को आंकड़ों के मिलान के बाद मृत्युदर बढ़कर 4.08 फसदी हो गई।

Created On :   17 Jun 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story