लखनऊ, आगरा हवाई अड्डे पर सभी विदेशियों की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी

Medical screening of all foreigners to be held at Lucknow, Agra Airport
लखनऊ, आगरा हवाई अड्डे पर सभी विदेशियों की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी
लखनऊ, आगरा हवाई अड्डे पर सभी विदेशियों की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी
हाईलाइट
  • लखनऊ
  • आगरा हवाई अड्डे पर सभी विदेशियों की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी

लखनऊ , 5 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के डर को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ और आगरा आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग का बंदोबस्त किया है।

लखनऊ हवाई अड्डे पर तीन यात्रियों में कोरोनावायरस के प्राथमिक लक्षण दिखने पर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।

एक अधिकारी ने बताया कि तीनों को तब तक आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा ,जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती।

जानवरों में भी वायरस होने की आशंका जताते हुए ,राज्य सरकार ने सभी गौशालों में फॉगिंग करने के आदेश दिए है।

इस दौरान लखनऊ जिले के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुले में और आधे पके मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है । सभी जलपान गृह को साफ सफाई रखने की सलाह दिया है ।

हालांकि , कुछ जलपानगृह ने पहले ही मांसाहारी खाना न मिलने की नोटिस लगा दी है ।

Created On :   5 March 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story