माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालय अगले साल जनवरी में खुलेंगे : रिपोर्ट

Microsofts offices to open in January next year: report
माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालय अगले साल जनवरी में खुलेंगे : रिपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालय अगले साल जनवरी में खुलेंगे : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 1 अगस्त (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अगले साल 19 जनवरी में अमेरिका में स्थित अपने कार्यालयों को खोलने की बात कही जा रही है।

द वर्ज के मुताबिक, कंपनी की योजना अपने कार्यालयों को छह चरणों में खोलने की है।

रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया, छठवें चरण की शुरूआत तब होगी जब कर्मचारियों के काम पर वापस लौटने के लिए ये पूरी तरह से खुलने के लिए तैयार हो जाएंगे।

ये छह चरण कुछ इस प्रकार हैं : बंद, अनिवार्य रुप से घर से काम, घर से काम करने का अधिकाधिक प्रोत्साहित करना, ऑफिस का थोड़ा खुलना, प्रतिबंधों के साथ खुलना और आखिरकार पूरी तरह से खुलना।

माइक्रोसॉफ्ट के कॉपोर्रेट रणनीति के प्रमुख कर्ट डेलेवेन ने एक आंतरिक ज्ञापन में कहा, हमने फैसला लिया है कि अमेरिका में छठवें चरण की यथाशीघ्र संभावित तारीख अब 19 जनवरी, 2021 है।

ज्ञापन में आगे कहा गया, छठवें चरण के लिए हमारा लक्ष्य सामान्य परिचालन में वापस जाना है जिसकी तैयारी हमें पहले के चरणों में करनी है।

गूगल की भी योजना फिलहाल यही है कि अगले साल जुलाई तक उनके कर्मी घर पर रहकर ही काम करें और ऐप्पल के कर्मचारी भी अगले साल की शुरूआत तक ऑफिस का रूख नहीं करेंगे।

Created On :   1 Aug 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story